सिवनी  ।   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को लाड़ली बहना सम्मलेन में जिले के केवलारी पहुंचे। इसी दौरान करीब ढाई बजे अचानक मौसम ने करवट बदल ली। मुख्यमंत्री के भाषण के बीच तेज आंधी के कारण हितग्राहियों के पंडाल का तिरपाल उड़ने लगा। मुख्यमंत्री ने संक्षिप्त में भाषण को विराम देते हुए लाड़ली बहनों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने के निर्देश कलेक्टर व एसपी को दिए। इसी बीच पंडाल का कुछ हिस्सा उखड़ने व गिरने के कारण कार्यक्रम स्थल पर अव्यवस्था फैल गई। महिलाओं ने कार्यक्रम स्थल खाली करना प्रारंभ कर दिया। तेज हवा आंधी के साथ पानी की बौछार शुरू हो गई, जिसके बाद आनन-फानन कार्यक्रम को समाप्त कर दिया गया। उधर, अचानक महिलाओं के कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलने के कारण सड़क पर तीन किलोमीटर का जाम लग गया। महिलाओं को वर्षा के बीच कार्यक्रम स्थल से एक किलोमीटर दूर वाहनों तक पहुंचना पड़ा।

जबलपुर का कार्यक्रम निरस्त

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गुरुवार को जबलपुर में आयोजित लाड़ली बहना संवाद कार्यक्रम खराब मौसम की भेंट चढ़ गया। साढ़े तीन बजे कार्यक्रम था, लेकिन हवा, तेज अंधड़ और बूंदाबांदी के चलते कार्यक्रम को निरस्त करना पड़ा। तेज अंधड़ से कार्यक्रम स्थल पर लगे परदे और कनात फट गए, प्लाइवुड के नेताओं के कटआउट गिरने लगे। इसके बाद प्रशासन ने कार्यक्रम निरस्त करने की घोषणा कर दी।