जबलपुर ।  जबलपुर से गोंदिया के लिए नई पैसेंजर यात्री गाड़ी का शुभारंभ किया गया है। जबलपुर से गोंदिया के बीच पहली पैसेंजर ट्रेन को सांसद राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी समेत आला अधिकारियों ने हरी झंडी देकर जबलपुर से गोंदिया के लिए रवाना किया। सोमवार को सुबह 11 बजे प्लेटफार्म नंबर एक पर सांसद राकेश सिंह ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही रीवा से पनवेल के लिए जबलपुर होकर समर स्पेशल तथा बनारस से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए भी एक समर स्पेशल गाड़ी रेल प्रशासन द्वारा प्रारंभ की गई है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि जबलपुर- गोंदिया गेज परिवर्तन के उपरांत इस रेल खंड पर यात्री गाड़ियों की सुविधा बढ़ाने के लिए जबलपुर से गोंदिया के बीच पैसेंजर गाड़ी शुरू की गई है। पहले दिन यानी 17 अप्रैल को यह ट्रेन सुबह 11 बजे जबलपुर से चलकर मदन महल, गढ़ा, बरगी, काला देही, शिकारा घंसौर, नैनपुर, बालाघाट होते हुए शाम 5.30 बजे गोंदिया पहुंचेगी।