भोपाल। तलैया थाना पुलिस ने छिंदवाड़ा के व्यक्ति की शिकायत पर भोपाल में रहने वाले उसके परिचित युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी ने फरियादी की फायनेंस एसयूवी कार को एंडवास देकर खरीद लिया लेकिन बाद में उसकी ईएमआई जमा नहीं की। पीड़ीत ने पहले तो पुलिस से शिकायत की लेकिर कार्यवाही में देरी होने पर फरियदी कोर्ट की शरण में पहुंचा इसके बाद कोर्ट के आदेश पर तलैया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। 
मिली जानकारी के मुताबिक फरियादी 50 वर्षीय लियाकत अली पिता हबीबउल्ल्ला मूल रुप से छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं। उनके रिश्तेदार भोपाल के तलैया इलाके में स्थित भोईपुरा में रहते हैं जिनसे मिलने लियाकत अक्सर अपनी एसयूवी 500 से आते रहते थे। भोपाल आने जाने के कारण उनकी पहचान अमित जैन नामक युवक से हो गई थी। साल 2018 में भी वे एसयूवी से भोपाल आए थे। इस दौरान भोईपुरा में उनकी मुलाकात परिचित अमित जैन से हुई थी। बातचीत के दौरान लियाकत ने उससे अपनी एसयूवी बेचने की बात कही। इस पर अमित ने उनकी गाड़ी खरीदने की बात कही। जान-पहचान होने के चलते फरियादी उसे गाड़ी बेचने को राजी हो गए। फरियादी की एसयूवी फासनेंस थी, इसलिये उसने अमित से कहा कि वह उसे 50 हजार की रकम दे दे और बाकी साढ़े 10 दस लाख की किश्त है, जिसे उसे ही जका करना होगी। इसके अलावा कुछ और नगद रकम देने की बात भी तय हुई थी। सौदा तय होने पर उनके बीच एग्रीमेंट हो गया और अमित ने लियाकत अली को 50 हजार देकर उनकी गाड़ी ले ली। अमित पर भरोसा करते हुए लियाकत ने अपना लोन अमित के नाम पर ट्रांसफर नहीं कराया था। वहीं अमित ने गाड़ी लेने के बाद कुछ ईएमआई तो जमा की लेकिन बाद में किश्त चुकानी बंद कर दी। लियाकत के पास बैंक से रिकवरी के लिये फोने आने लगे। तब उन्होंने अमित से बातचीत कर किश्त जमा करने को कहा अमित ने उन्हें टालने के लिये हामी तो भरी लेकिन किश्त जमा नहीं की। परेशान होकर लियाकत ने अपनी कार वापस देने को कहा तब आरोपी ने कार लौटाने से भी इंकार कर दिया। इसके बाद लियाकत पहले पुलिस के पास पहुचें। बाद में उन्होनें कोर्ट में परिवाद दायर किया था। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।