भोपाल। राजधानी भोपाल के साथ ही मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल रहा है। बताया गया है कि ग्वालियर, दमोह समेत प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार रात आंधी बारिश हुई, जबकि मंगलवार को भी यही दौर रहेगा। वहीं ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जबलपुर, अनूपपुर, सिवनी, मंडला और छिंदवाड़ा में भी बूंदाबांदी हो सकती है। राजधानी भोपाल को लेकर मौसम वैज्ञानिक का कहना है, भोपाल में दोपहर तक गर्मी सताएगी, लेकिन शाम के समय बादल छा जाएंगे, और हल्की बारिश होने के भी अनुमान है। जबकि इंदौर उज्जैन समेत अन्य शहरों में तेज गर्मी रहेगी। मौसम वैज्ञानिको के अनुसार 16 मई से प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेस (पश्चिमी विक्षोप) के एक्टिव हो जाएगा। इस कारण ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में बारिश होने का अनुमान है। 20 मई तक प्रदेश में हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है। ग्वालियर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, मुरैना, भिंड, श्योपुरकलां, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना और टीकमगढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जबलपुर, अनूपपुर, सिवनी, मंडला, छिंदवाड़ा में भी बूंदाबांदी होने का अनुमान है।